शिवपुरी: जिले के कोलारस क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने आए श्योपुर के युवक का एक्सीडेंट पिपरसमा रोड फोरलेन पर हो गया. इसके बाद से युवक लापता हो गया. लापता युवक को आज 6 दिन हो गए हैं लेकिन युवक का सुराग नहीं मिल सका हैं. जिसकी तलाश में परिजन आज शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने सीसीटीवी दिखवाने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार गोलू उर्फ बलवीर कुशवाह निवासी ग्राम बडोराखुर्द तहसील विजयपुर जिला श्योपुर ने बता की 14 अप्रैल 2025 को शादी समारोह में शामिल होने कोलारस के तमन्ना मैरिज गार्डन में आया हुआ था. इसी दौरान वह रात को शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव बड़ौदा खुर्द वापस लौट रहा था. जिसके बाद से युवक का कोई पता नहीं चल सका हैं. परिजनों को उसकी बाइक के पिपरसमा रोड फोरलेन के पास मिली. वहीं कोलारस में गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई. लेकिन आज दिनांक तक युवक का पता नहीं चल सका है.
लापता युवक के भाई भूरा कुशवाह ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी लेकिन उसके बाद से वह लापता हो गया हैं. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल से वह लापता हुआ है. परिजनों मे सीसीटीवी दिखवाने की मांग की हैं.

Be First to Comment