शिवपुरी: जिले के ग्राम टोंगरा में पड़ोसियों ने एक मासूम बच्ची की मारपीट कर दी. सरकारी डीपी पर तार लगाना मासूम बच्ची को महंगा पड़ गया. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार सोनिका जाटव निवासी ग्राम टोंगरा थाना सिरसौद ने बताया कि 16 अप्रैल 2025 को रात 8 बजे घर की लाइट अचानक चली गई थी तो सामने सरकारी डीपी रखी थी जिस पर तार लगाने गई तो पड़ोस में रहने वाले शेरू जाटव, ढिल्लन जाटव दोनों आए और तार डालने से मना करने लगे कहने लगे कि हमारे तार पर तार मत डालना जिस पर सोनिका जाटव ने कहा कि वह अपने तार अलग डाल रही हैं इस पर विवाद बढ़ गया और उसके बाल पड़कर खींच दिए और मारपीट कर दी. जिसकी शिकायत सिरसौद थाने में दर्ज कराई गई. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं.

Be First to Comment