शिवपुरी के शांति नगर के रहने वाले धर्मेंद्र कुशवाह के घर लगभग 3 लाख की चोरी हो गई। घटना 15 अप्रैल मंगलवार को उस समय हुई, जब पीड़ित परिवार शादी समारोह में नरवर गया हुआ था।
धर्मेन्द्र ने बताया कि वे परिवार समेत 15 अप्रैल को नरवर गए थे, 17 अप्रैल की सुबह लगभग 9 बजे घर लौटे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर मोटरसाइकिल और लैपटॉप ले गए। इसके अलावा तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की करधनी और एक जोड़ी कान के टॉप्स भी चुरा ले गए। चोरों ने 60 हजार रुपए नगद भी उड़ा लिए।
चोरी की वारदात का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नकाबपोश चोर घर से बाहर बाइक को निकाल कर ले जाता हुआ कैद हुआ है। उसके पीठ पर बैग भी था, जिसमें वह लैपटॉप सहित चोरी के सामान को भर कर अपने साथ ले गया।
चोरी हुए सामान की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। पीड़ित ने फिजीकल थाने में शिकायत दर्ज कराई है।






Be First to Comment