Press "Enter" to skip to content

प्रतिभा सम्मान समारोह: भविष्य निर्माण हो उद्देश्य: विधायक  कोलारस, 70 छात्रों का हुआ सम्मान / Shivpuri News

सभी बच्चों को मिलेगी 1000 की राशि: विधायक  कोलारस
बदरबास: जनपद शिक्षा केंद्र बदरबास एवं समस्त प्राइवेट स्कूल के तत्वाधान में बदरवास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिय विधायक महेंद्र सिंह यादव, विशेष अतिथि के रूप में समर सिंह राठौड़ जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव, डीपीसी शिवपुरी दफेदार सिंह सिकरवार एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव भोला भैया उपस्थित रहे. एक सोच एक विज़न के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में शा/अशा.विद्यालयों के 70 छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित.सर्वप्रथम बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर क़ी गयी. मंचासीन अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया.ऐसे छात्र/ छात्राएं जिन्होंने कक्षा 5 और 8 में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें इस मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव विधायक कोलारस ने अपने उद्बोधन में कहा बच्चे देश का भविष्य होते हैं. बच्चों का बेहतर ही भविष्य बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा शाला में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं.शानदार आयोजन के लिए बीआरसी को बधाई देता है.
डीपीसी सिकरवार ने अपने उद्बोधन में कहा बदरवास विकासखंड शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में हमेशा प्रथम स्थान पर रहा है. ओलंपियाड परीक्षा या वीरगाथा प्रोजेक्ट की बात हो बदरवास की छात्र/ छात्राओं ने राज्य से लेकर राष्ट्र पटल पर बदरवास का नाम रोशन किया है. नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा इस तरह के नवाचार से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए और अधिक प्रयास करेंगे इसके लिए बदरवास विकासखंड स्त्रोत समन्वयक एवं पूरी टीम को बधाई देता हूं. प्रदीप भार्गव तहसीलदार ने भी संबोधित किया.अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए.प्राइवेट स्कूल के समस्त विद्यालय द्वारा अंगद सिंह तोमर बीआरसी 2024-25 में उत्कृष्ट कार्यो के लिए को सम्मानित किया गया.आभार प्रदर्शन धर्मेंद्र चतुर्वेदी एवं कार्यक्रम का संचालन घनश्याम शर्मा द्वारा किया गया.कार्यक्रम उपरांत सभी को स्वल्पाहार वितरित किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में समस्त पालक,स्कूल संचालक उपस्थित रहे.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!