शिवपुरी: जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली जेल कॉलोनी में रहने वाला एक युवक अपनी ससुराल से लौटने के बाद ट्रैन के आगे कूद गया. गनीमत रही की युवक सही सलामत बच निकला. वहीं युवक के सिर में 12 टांके आए हैं.
जानकारी के अनुसार विष्णु विष्णु कोली पुत्र बालूकोली उम्र 25 साल निवासी जेल कॉलोनी थाना कोलारस अपनी ससुराल बेहरगमां गया हुआ था. इसी दौरान सोमवार कि शाम 6 बजे अपनी ससुराल से लौटा तो ट्रैन के आगे कूद गया. जिसकी कारण युवक के सिर में 12 टांके आए हैं. घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Be First to Comment