शिवपुरी: शहर की देहात पुलिस ने 50 लाख की 208.80 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी आरोपी रंगलाल मीणा को गिरफ्तार किया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने बताया की 14 अप्रैल 2025 को सूचना मिली की वेयरहाउस के सामने मैदान इडस्ट्रियल एरिया थाना देहात शिवपुरी में युवक संदिग्ध अवस्था में स्मैक विक्रय करने की फिराक में खडा हैं. मौके से आरोपी रंगलाल पुत्र कवरलाल मीणा उम्र 40 साल निवासी ग्राम नीचे की कोली गुलखेडी थाना घाटोली जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक 208.80 ग्राम कीमत 50 लाख रुपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया. आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि पूर्व मे वर्ष 2009-10 मे नीमच जिले के थाना कुक्रेश्वर मे करीब साढे तीन क्विटंल डोडा चूरा मे पकडा गया था एवं वर्ष 2024 मे थाना कोतवाली जिला झालावाड मे 1.300 किलोग्राम डोडा चूरा में पकडा जा चुका है।


Be First to Comment