Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में लोडिंग वाहन में कबाड़ के नीचे छुपाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, 9 लाख की जहरीली शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: करैरा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार ड्रम ओपी शराब (जहरीली शराब) कुल 800 लीटर  सहित अशोक लीलेन्ड कम्पनी की पिकअप गाडी कुल कीमत 9 लाख रुपए जप्त कर गिरफ्तार किया.

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया की 13 अप्रैल 2025 को आरोपी जितेन्द्र उर्फ जीतू जाटव निवासी तारागंज बंजारे शाह का नाला समाधिया काँलोनी ग्वालियर का पिकअप बाहन से चार नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम मे ओपी शराब भरे हुए बैचने के लिए कंजर डेरा करैरा आ रहा था. तभी कृष्णा ढाबा हाईवे रोड पर सफेद रंग की अशोक लीलेन्ड कंपनी की पिकअप क्रमांक एमपी 06 जीए 2999 का झांसी तऱफ से आती हुई रोकी तो उसके अंदर नीले रंग के प्लास्टिक के 200-200 लीटर के ड्रम रखे मिले जो प्लास्टिक की बोरियों में फोम के कबाडे से ढके थे ड्रम खोल कर चैक किए तो ओपी शराब (जहरीली शराब) होना पाया गया. आरोपी ने बताया की बंटी पंडित उर्फ भेड़ा निवासी मोतीझील ग्वालियर के द्वारा दतिया से पिकअप मे लोड कराई गई थी। यह कृत्य अपराध धारा 34(2),49ए आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने चार ड्रम ओपी शराब (जहरीली शराब) मय पिकअप गाड़ी को जप्त किया गया आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 289/25 धारा 34(2),49ए आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया.


सराहनीय़ भूमिका: थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि बीआर पुरोहित ,आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर ,आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन थाना करैरा जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही हैं.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!