शिवपुरी: खबर बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम गोंदोलीपुरा बंडा नाले के पास की है जहाँ पेड़ से एक युवक का शव फांसी से लटके मिलने पर गाव में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता प्रेमसिंह यादव ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे पता चला कि गाँव के बंडा नाले के पास पेड़ से फांसी लगाकर एक युवक का शव लटका हुआ है। मौके पर पहुँच कर देखा तो बड़े भाई हुकुम सिंह के लड़के बलबीर का शव लटका हुआ था। सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक बलबीर के शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं.
Be First to Comment