शिवपुरी: जिले के खनियाधाना तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम क्यारा का युवक जयपुर से मजदूरी कर अपने घर वापस ट्रेन से लौट रहा था. इसी दौरान वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार दिनेश कोली पुत्र रघुवर कोली उम्र 32 साल निवासी ग्राम क्यारा थाना खनियाधाना ने बताया कि वह जयपुर में रहकर फर्नीचर का काम करता था. जिसके चलते वह अपने गांव क्यारा ट्रैन से वापस आ रहा था. ट्रैन सवई माधोपुर के पास पहुंची तो वह बाथरूम करने गया और गेट पर खड़ा हो गया. इसी दौरान उसे नींद का झोंका आ गया और वह चलती ट्रैन से नीचे गिर गया. इसके बाद वह सवई माधोपुर स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचा. तभी वहां एक पुलिस वाला मिल गया.जिसने उसे 300 रुपए नगद दिए और ट्रैन में वापस बैठाया. युवक के सिर में 10 टांके आए हैं वहीं गर्दन की हड्डी टूट गई है और हाथ और पैर दोनों फैक्चर है. युवक के साथ दोनों साथी भी थे लेकिन युवक के पास मोबाइल ना होने के कारण वह उन लोगों को सूचना नहीं दे सका और वह दोनों साथी अपने घर आ गए. घायल युवक का शिवपुरी जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं.

Be First to Comment