शिवपुरी: जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने बाले अकाझिरी गांव से दो सप्ताह पहले बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने चोरी हुई बाइक सहित 19 साल के युवक को पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम अकाझिरी निवासी केशव प्रसाद गुप्ता की 22 मार्च को बाइक चोरी चली गई थी। रन्नौद थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर तलाश शुरू की।
रन्नौद थाना पुलिस ने ग्राम मोहराई निवासी केदार उर्फ आशिक आदिवासी को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

Be First to Comment