शिवपुरी: प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल गुरुवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए हैं। इस दौरान उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और जन समुदाय से चर्चा की।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने क्वारी नदी उद्गम स्थल ग्राम देवपुर, बैराड़ में जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यक्रम में भाग लिया। स्थानीय जनसमुदाय से चर्चा की। उन्होंने नदी किनारे वृक्षारोपण के निर्देश दिए और कहा कि सभी की भागीदारी से ही इस अभियान की सफलता है। हमें एकजुट होकर जल संरक्षण के लिए काम करना होगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा,प्रहलाद भारती, नरेंद्र विरथरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने देवपुर पहुंचकर माता मंदिर धाम पर दर्शन कर पूजा अर्चना की उसके बाद उद्गम स्थल के आसपास की शासकीय भूमि के विषय में गांव के सरपंच से चर्चा की और कहा कि नदी के आसपास यहां कंक्रीट का कार्य न किया जाए। नदी किनारे वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायत देवपुर में सामुदायिक भवन बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उद्गम स्थल तक सड़क निर्माण के भी संबंध में चर्चा की।
उन्होंने कहा कि छोटी नदियों के अस्तित्व को बचाए रखने के लिए न केवल प्रशासन बल्कि आम नागरिकों की जन भागीदारी भी आवश्यक है। इन छोटी-छोटी जल संरचनाओं को यदि हम सुरक्षित करते हैं तो भविष्य में जल संकट से बच सकते हैं और इसी उद्देश्य से जल गंगा संवर्धन अभियान पूरे प्रदेश भर में बृहद स्तर पर शुरू किया गया है, जिससे हमारे जलाशयों की सफाई, छोटी नदी, तालाब आदि जल संरचनाओं को संरक्षित किया जा सके और पौधारोपण किया जा सके।


Be First to Comment