Press "Enter" to skip to content

कोलारस, बदरवास क्षेत्र का कोटवार हूं, सदैव जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी है – केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया / Shivpuri News

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बदरवास में लगभग 40 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदरवास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और कोलारस, बदरवास की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मैं कोलारस बदरवास क्षेत्र का कोटवार हूं और सदैव जनता की सुरक्षा की मेरी जिम्मेदारी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं और मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर हूं।
उन्होंने कहा कि भोपाल ग्वालियर इंटरसिटी इस क्षेत्र के लिए जीवन रेखा है, जो अब 5 दिन नहीं बल्कि सप्ताह के 7 दिनों इसकी सेवा मिलेगी। माधव नेशनल पार्क अब टाइगर रिजर्व बन गया है यहां आठ टाइगर हो गए हैं। अब पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी, जिससे रोजगार भी बढ़ेगा।इसके अलावा कोलारस, शिवपुरी क्षेत्र की एक ज्वलंत समस्या थी, जिसमें सहकारी बैंक में जो 80 करोड़ का गबन किया गया था जिससे किसान और व्यापारी सब परेशान थे। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी यह समस्या मेरे संज्ञान में लाई गई और प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 50 करोड रुपए की राशि की सौगात दी गई है।
उन्होंने कहा कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना स्वीकृत की गई थी, जो 16000 करोड़ की परियोजना है जिससे शिवपुरी जिला भी लाभान्वित होगा। चंबल पार्वती लिंक परियोजना और केन बेतवा लिंक परियोजना, इन दोनों परियोजना से शिवपुरी जिले को लाभ होगा और लगभग डेढ़ लाख हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। यह एक तरह से केवल पानी से संबंधित योजना नहीं है, बल्कि किसानों के लिए जीवनधारा है।
उन्होंने बदरवास के जैकेट उद्योग के बारे में भी चर्चा करते हुए कहा कि पहले छोटे-छोटे क्लस्टर के रूप में काम होता था लेकिन अब यहां बड़े स्तर पर उद्योग लगाया जाएगा। अब लगभग 1000 दीदियों को रोजगार मिलेगा, जिससे हमारी महिलाएं सशक्त होंगी तो पूरा परिवार मजबूत होगा।
शिवपुरी में डॉक्टर की भी कमी थी लेकिन मेडिकल कॉलेज भी यहां बनकर तैयार हुआ। पहले लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर जाना होता था परंतु अब यहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। शिवपुरी से ही अब डॉक्टर निकलेंगे, जो अलग अलग जगहों पर अपनी सेवाएं देंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अब शिवपुरी में बेहतर सुविधाएं विकसित हुई है। उन्होंने कहा कि अभी मेरे क्षेत्र के लिए विकास का सफर शुरू हुआ है विकास का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। कार्यक्रम में कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा, ओमप्रकाश खटीक, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कोलारस विधायक महेंद्र सिंह यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया शिवपुरी के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। न केवल शिवपुरी बल्कि अपने लोकसभा क्षेत्र शिवपुरी गुना अशोकनगर में लगातार सक्रिय हैं। एक साल में कई सौगात दी हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रयास से सहकारी बैंक को 50 करोड रुपए की राशि की मिली है। ग्वालियर से भोपाल के लिए ट्रेन की मंजूरी दिलाई है। केन बेतवा नदी परियोजना की सौगात दी गई है।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण, भूमि पूजन
नगर परिषद बदरवास में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 381 लाख की लागत से निर्मित एसटीपी प्‍लाट एवं नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 51 लाख लागत से निर्मित कायाकल्प अभियान अंतर्गत 2.0 रिजौदी मार्ग पर डामरीकरण एवं लिटिल फलोवर स्कूल पर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, 185.12 लाख लागत से निर्मित पीएम जनमन योजना अंतर्गत कोलारस में कनावदा से बबूका सड़क का भूमिपूजन, 131.53 लाख लागत से बदरवास में टी-10 से गरक हुसैनी सड़क , 623.93 लाख लागत से बेहगा रोड से भैंसदा वाया अजलपुर सड़क कार्य का भूमिपूजन किया। 260 लाख लागत से  बदरवास में बुडाडोंगर में 100 सीटर केजीबीप्ही टाइप-3 छात्रावास भवन का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
जनपद पंचायत कोलारस में 25 –  25 लाख की लागत से ग्राम कूड़ाराई ग्राम पंचायत मकरारा,  ग्राम खरई,  भादरौन ग्राम पंचायत किशनपुर, ग्राम पचावली, ग्राम चन्‍देनी, ग्राम रूहानी और चिलौलाधाम ग्राम पंचायत कुम्‍हरौआ में सामुदायिक भवन और 15 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण साखनौर का भूमिपूजन किया।

जनपद पंचायत बदरवास में ग्राम पगारा, कुटवारा, माधोनगर, श्रीपुरचक, रामगढ़ , अकोदा में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। स्वास्थ्य विभाग का 159 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य कार्य का भूमिपूजन किया।

लोकार्पण
बदरवास से किरौला-नैनागिर-सनवाड़ा मार्ग के कि.मी.34/10 में 1013.56 लाख की लागत से निर्मित कूनो नदी पर जलमग्नीय पुल निर्माण कार्य का लोकार्पण, 472 लाख की लागत से आर.डी.एस.एस अंतर्गत विद्युत विभाग बदरवास में नवीन 33/11 केवी. उपकेन्‍द्र टीलाकला कार्य का लोकार्पण एवं एस.एस.टी.डी. अंतर्गत 242 लाख लागत से विद्युत विभाग बदरवास में नवीन 33/11 केवी. उपकेन्‍द्र कुटवारा कार्य का लोकार्पण किया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!