शिवपुरी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले के प्रवास पर हैं। उन्होंने ग्राम सजाई, ग्राम खरेह और कोलारस का भी भ्रमण किया। अभी हाल ही में कई परिवारों में जिन सदस्य का देहांत हुआ है उनके परिजनों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ग्राम सजाई में राजकुमार रघुवंशी, ग्राम खरेह में चौधरी हरवीर सिंह रघुवंशी और कोलारस में कलुआ जाटव की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया।

Be First to Comment