शिवपुरी: शहर के बिलोकलां गाँव शासकीय हाई स्कूल में रसोईया की नौकरी कर रही महिला को नौकरी से निकालकर दूसरी महिला का नाम जोड़ दिया हैं. महिला ने सचिव सहित स्टाफ पर आरोप लगाए हैं.
जानकारी के अनुसार प्रेम पाल पत्नी रघुनंदन पाल निवासी ग्राम बिलोकलां शासकीय हाई स्कूल बिलोकलां में रसोईया का काम करती थी. कमर में दर्द होने की वजह से एक माह के लिए कोटा इलाज कराने गई थी. अपनी जगह प्रेम पाल दूसरी महिला को छोड़कर गई थी इसके बादजूद भी ज़ब महिला इलाज कराकर वापस आई तो उसका नाम रसोईया से काट दिया और शारदा पाल का नाम रसोईया के लिए जोड़ दिया. महिला ने बताया की उसने दूसरी महिला को उसकी मजदूरी भी दी थी. लेकिन फिर भी उसके साथ ऐसा किया गया. महिला ने आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में कलेक्टर से नाम जुड़वाने की मांग की हैं.

Be First to Comment