शिवपुरी: जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौद में पति ने पत्नी की बेहरमी से मारपीट कर दी. जिसके बाद पत्नी को ससुरालीजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी मौत हो गई. पुलिस शव का पीएम करा कर जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार प्रीति गोस्वामी उम्र 28 साल निवासी ग्राम लीटापुरा डबरा की शादी 6 साल पहले सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौद के अजय गोस्वामी उम्र 32 साल के साथ संपन्न हुई थी. इस दौरान 3 साल का बेटा भी हुआ. मृतिका के परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए लगातार अजय पत्नी की मारपीट करता रहता था. इसी दौरान 7 अप्रैल सोमवार को अजय और प्रीति में विवाद हो गया. जिसके बाद अजय ने प्रीति की बेरहमी से मारपीट कर दी. प्रीति के शरीर पर कई चोट के निशान भी हैं जिसके बाद ससुराल वालों ने जिला अस्पताल में प्रीति को भर्ती कराया. जहां पर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जाँच शुरू कर दी हैं.

Be First to Comment