शिवपुरी: इंदौर में पुलिस कॉन्स्टेबल को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। बाइक को टक्कर मारने के बाद डंपर कॉन्स्टेबल को करीब 25 फीट तक घसीटता ले गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला।
हादसा हीरानगर इलाके की स्कीम नंबर 136 में दोपहर करीब 12 बजे हुआ। कॉन्स्टेबल अजय शर्मा ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाने के लिए बाइक से निकले थे। पुलिस डंपर जब्त कर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है। बता दें कांस्टेबल अजय शर्मा शिवपुरी का रहने वाला था। डीसीपी अरविंद तिवारी ने बताया कि अजय की ड्यूटी देवास नाके पर लगी थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद वे अपने साथी चयन सिंह के साथ अलग-अलग बाइक पर घर जा रहे थे। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर उन्होंने बाइक में ब्रेक लगाए। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी।

Be First to Comment