शिवपुरी के नीलगढ़ चौराहे पर स्थित देशी-विदेशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर 1 अप्रैल को सुबह 8 बजे स्थानीय नागरिक शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे। इस आंदोलन में वार्ड 20 के पार्षद विजय शर्मा, भाजपा नेता हरिओम राठौर, जागरूक नागरिक और महिलाएं शामिल होंगी।
धरने को सफल बनाने के लिए रविवार को वार्ड और आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। स्थानीय लोगों को धरने में शामिल होने के लिए घर-घर जाकर आमंत्रण दिया गया। पार्षद विजय शर्मा ने बताया कि वे शराब दुकान हटाने के लिए तीन बार जनसुनवाई में आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शराब दुकान के कारण इलाके में असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिससे महिलाओं और बच्चों को परेशानी हो रही है। शराब दुकान के पास एक शासकीय स्कूल स्थित है, जिससे विद्यार्थियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। वहीं, महिलाओं के लिए यह मार्ग काली माता मंदिर जाने का मुख्य रास्ता है, ऐसे में धार्मिक आस्थाओं को भी ठेस पहुंच रही है।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और प्रशासनिक अमला पहले भी शराब दुकान हटाने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। नागरिकों ने प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए जन आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

Be First to Comment