Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी में 7 दिवसीय पुस्तक मेला रविवार से क्रमांक 2 स्कूल में, गणवेश व स्टेशनरी भी क्रय कर सकेंगे अभिभावक, डीईओ ने ली बैठक / Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के निजी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को कक्षावार संचालित पुस्तकें अब मेले के जरिए एक ही स्थान पर उपलब्ध हो जाएंगी। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग रविवार से सात दिवसीय पुस्तक मेला शहर के उमावि क्रमांक 2 स्कूल परिसर में आयोजित करने जा रहा है। जहां विभिन्न स्टेशनरी स्टोर संचालक , पुस्तक वितरक एवं गणवेश वितरक अपनी दुकानें लगाएंगे। इस मेले के आयोजन को लेकर शनिवार की दोपहर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने उमावि क्र. 2 स्कूल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और मेले के सफल आयोजन को लेकर अधिकारी, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उमावि क्र. 2 स्कूल की प्राचार्य अर्चना शर्मा, एपीसी उमेश करारे, विपिन पचौरी, राजेश खत्री, यादवेन्द्र चौधरी, अजय बाथम आदि मौजूद रहे।
बता दें कि प्रशासन व शिक्षा विभाग को कतिपय निजी स्कूलों द्वारा चिन्हित दुकानों से ही पुस्तकें व गणवेश क्रय करने संबंधी शिकायतें सामने आई थीं और जिला शिक्षा विभाग ने हाल ही में जिला स्तर से लेकर विकासखण्ड स्तर पर 9 कंट्रोल रूम भी गठित किए थे। एक ही परिसर में अभिभावकों को पुस्तकें, गणवेश व स्टेशनरी उचित दाम पर मिल सकें इसके चलते उक्त मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में 26 मार्च को पुस्तक व स्टेशनरी विक्रेताओं एवं अशासकीय विद्यालय एसोसिएशन के साथ बैठक भी आयोजित की गई थी। डीईओ राठौड़ ने सभी निजी स्कूल संचालकों को मेले की सूचना स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा करने सहित छात्रों या अभिभावकों के वाट्सएप एवं अन्य माध्यमों से सूचित करने के निर्देश भी दिए हैं।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!