शिवपुरी: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ककरवाया में एक बुजुर्ग महिला के साथ जमीन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं महिला ने आधा बीघा जमीन बेची थी लेकिन खरीददार ने दो बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवा ली.
जानकारी के अनुसार कलावती रावत पत्नी स्वर्गीय लट्टराम रावत निवासी ग्राम ककरवाया थाना देहात ने बताया कि ग्राम ककरवाया में भूमि सर्वे नंबर 292 रकवा 2.1500 हेक्टेयर में जमीन स्थित है. बुजुर्ग महिला को नातिनों की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी. इसी दौरान उसने आधा बीघा जमीन सुरेंद्र सिंह साहनी पुत्र सोहन साहनी निवासी खेड़ापति कॉलोनी शिवपुरी को बेची थी. लेकिन सुरेंद्र सिंह साहनी ने बुजुर्ग महिला जो की अशिक्षित हैं उससे रजिस्ट्रार ऑफिस में दो बीघा की जमीन की रजिस्ट्री करवा ली. जिसके कारण अब उसके पास जमीन नहीं है. महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाने की मांग की है.

Be First to Comment