शिवपुरी: जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बैहरदा में युवक पर पुरानी रंजिश के चलते भंडारे में मारपीट कर, दीमारपीट करने के बाद युवक को चलते चूल्हे पर पटक दिया. जिसके कारण युवक जल गया. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार दिनेश आदिवासी पुत्र खासी आदिवासी उम्र 40 साल निवासी ग्राम बैहरदा ने बताया कि 24 मार्च 2025 को पूरे गांव में भंडारा चल रहा था. इसी दौरान पत्नी कारी आदिवासी के साथ खाना खाने के लिए गए थे तभी वहां पर बनवारी आदिवासी, कन्हई आदिवासी, कन्नू आदिवासी मिले और पुरानी रंजिश के से चलते शराब के नशे में मारपीट करने लगे. इसके बाद मुझे जलते चूल्हे पर पटक दिया. जिसके कारण चेहरा जल गया. घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Be First to Comment