शिवपुरी: जिले के भौंती थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में गुरुवार दोपहर खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही खेत मालिक और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में तीन किसानों को भारी नुकसान हुआ। संग्राम लोधी, पाना लोधी और उमा लोधी की कुल 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों को लगभग 1.25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि खेत सड़क किनारे स्थित है। माना जा रहा है कि किसी राहगीर द्वारा फेंकी गई बीड़ी या माचिस से आग लगी होगी।
फसल कटाई के लिए तैयार थी। किसानों की पूरी मेहनत बर्बाद हो गई। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगाई गई है।

Be First to Comment