शिवपुरी: आज फिर फ़ास्ट समाचार की खबर का असर हुआ हैं. पोहरी के सालोदा गाँव में पदस्थ पटवारी मनीष गर्ग का स्थानांतरण चकराना किया गया हैं. किसान से रिश्वत का मामला फ़ास्ट समाचार ने प्रमुखता से दिखाया था.
जानकारी के अनुसार किसान बाबूलाल कुशवाह निवासी ग्राम सरजापुर सालोदा ने बताया था की गांव में पदस्थ पटवारी मनीष गर्ग के द्वारा फ़ौती नामांतरण, विक्रय पत्र नामांतरण, इंद्राज दुरुस्ती एवं नाबालगी कटवाने एवं सहमति बंटवारे के कार्यों की पटवारी रिपोर्ट लगाने एवं उसको अमल करने की एवज में 10 से 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जाती हैं, जब रुपए नहीं दिए जाते हैं तो पटवारी के द्वारा कार्यों को पूरा नहीं किया जाता है. जिसकी शिकायत आज ग्रामीणों ने कलेक्टर जनसुनवाई कर पटवारी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं साथ ही पटवारी का गांव से स्थानांतरण करवाने की मांग भी की है. यह मुद्दा फ़ास्ट समाचार ने प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद आज पोहरी एसडीएम ने आदेश में पटवारी मनीष गर्ग का स्थानांतरण चकराना किया हैं. आदेश में हल्का परिवर्तन का कारण फ़ास्ट समाचार में प्रकाशित खबर एवं किसान ग्राम सरजापुर सालोदा की जनसुनवाई में शिकायत बताया हैं.

Be First to Comment