शिवपुरी: जिले के कोलारस में शनिवार सुबह एक बैल करीब 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया। इस दौरान स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर परिषद की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मदद से बैल का रेस्क्यू किया गया।
जानकारी के अनुसार कोलारस नगर के वार्ड क्रमांक 5 स्थित मुक्तिधाम रोड पर शनिवार सुबह एक बैल गहरे कुएं में गिर गया। नगर परिषद की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची। बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिकों ने भी बचाव अभियान में मदद की। रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले जेसीबी की मदद से कुछ लोगों को कुएं में उतारा, इन लोगों ने बैल को मजबूत रस्सियों से बांधा।
बैल को सुरक्षित निकालने में करीब दो घंटे का समय लगा। बचाव अभियान सफल रहा और बैल को कुएं से बाहर निकाल लिया गया। बैल को मामूली चोटें आई थीं। मौके पर ही उसका प्राथमिक उपचार किया गया। बैल के सुरक्षित निकलने पर मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली।

Be First to Comment