शिवपुरी: जिले की कोलारस पुलिस ने जुआ खेल रहे 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर 11 हजार 300 रूपए जप्त किए हैं.
कोलारस थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया की 21 मार्च 2025 को सूचना पर पीताम्बरा ढाबा के सामने खंडहर मे बने मकान में लोग जुआ खेल रहे हैं. पुलिस ने जाकर देखा तो मकरध्वज पिता तारबाबू विश्वकर्मा उम्र-40 वर्ष निवासी मानीपुरा कोलारस, शिवराज पिता विष्णू जोशी उम्र-55 वर्ष निवासी-मानीपुर, नवल पिता विजय यादव उम्र-44 वर्ष निवासी-मानीपुरा, रवि पिता झिकुरिया शाक्य उम्र-30 वर्ष निवासी-मानीपुरा को गिरफ्तार किया. जुरियों से 11 हजार 300 रुपए जप्त कर कोलारस पर अपराध क्रमांक 89/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Be First to Comment