शिवपुरी: विद्युत वितरण केंद्र बैराड प्रथम की टीम ने बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. आधा दर्जन गांव में कार्रवाई करते हुए करीब आधा दर्जन विद्युत ट्रांसफार्मरों को जब्त किया है. विद्युत उपभोक्ताओं पर करीब 20 लाख रुपए बकाया चला रहा था. जिसे लेकर विद्युत विभाग की टीम ने कार्रवाई की है
विद्युत विभाग के सहायक प्रबंधक मनमोहन सिंह जाट ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में मार्च माह के राजस्व संग्रहण की राशि वसूल करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान विद्युत कंपनी की अलग-अलग टीम द्वारा गॉव, शहर पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है. श्री जाट द्वारा बताया कि वितरण केंद्र अंतर्गत मारोरा खालसा, झलवासा, बरोद, रसेरा, नदौरा, एनपुरा, ककरई समेत करीब आधा दर्जन से अधिक गांव में कार्रवाई को अंजाम दिया है. गांव के किसानो पर करीब 20 लाख रुपए की राशि बकाया चली आ रही थी.


Be First to Comment