शिवपुरी: जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बरखेड़ा में दो मासूम बच्चों सहित बुजुर्ग एवं तीन गायों पर लड़इयां ने हमला कर दिया. तीनों घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार जगदीश जाटव निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना बदरवास ने बताया कि उसका बेटा आकाश जाटव उम्र 6 साल, भांजी उम्र 5 साल, पिता लटूरा जाटव उम्र 65 साल घर पर थे तभी लड़इयां घर में घुस आया और तीनों पर हमला कर दिया. लड़ईयाँ ने दोनों मासूम बच्चों के मुंह को नोच डाला इसके बाद पिता पर हमला कर भाग खड़ा हुआ. रास्ते में तीन गायों पर भी लड़इयां ने हमला कर दिया. जिसके कारण लटूरा जाटव उम्र 65 साल एवं भांजी उम्र 5 साल को 10 से 12 टांके आए हैं. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Be First to Comment