शिवपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने आज डीईओ कार्यालय पर घेराव कर नारेबाजी की हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने बताया कि प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें एवं ड्रेस निजी दुकानों से दिलवाते हैं. इसका विरोध करते हुए ABVP ने आंदोलन की चेतावनी दी है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने यह चार मांगे रखी हैं
1. माननीय जिला शिक्षा अधिकारी जी जिलेभर में अभी नवीन विद्यालयों को मान्यता दी जा रही है आपके संज्ञान में हो तो बहुत सारे विद्यालय ऐसे चल रहे है जो कि नॉर्म्स का पालन न करते हुए केवल शिक्षा का व्यवसाय कर रहे है, शिवपुरी नगर के अंदर ही हायर सेकंडरी के ऐसे कई विद्यालय है जो कि बिना खेल मैदान, बिना शिक्षकों के चल रहे है देखने में आया है की नवीन मान्यताओं में भी कुछ विद्यालय ऐसे है जिनके पास नियम अनुसार भवन, बीएड किए हुए शिक्षक आदि समेत अन्य व्यवस्था नहीं है, अभी हाल ही में कोलारस में एक छात्र ने आत्महत्या जिस विद्यालय के अध्यापक के कारण की उसके भी पास नियम अनुसार शिक्षक आदि नहीं थे ऐसे में कुल मिलाकर बात यही है कि ऐसे विद्यालयों को नवीन मान्यता न दी जाए दी गई है तो जांच कर ठोस कार्यवाही होनी चाहिए।
2. शिवपुरी के शासकीय विद्यालय सीएम राइस समेत अन्य विद्यालय भी छात्रों से हर वर्ष शाला संचालन शुल्क लेते है जो कि नियम अनुसार कही तय नहीं है उस पैसे का क्या उपयोग होता है किसी को जानकारी भी नहीं है ऐसे में ये भी छात्रों की जेब पर डाके जैसा ही है
3. शिवपुरी नगर समेत सभी कस्बों में शासकीय शिक्षक प्राइवेट कोचिंग संचालित कर रहे है ऐसे में उनपर ठोस कार्यवाही होना चाहिए, नवीन सत्र से ऐसी कोई कोचिंग संचालित मिली तो अभाविप कार्यकर्ता स्वयं उसको बंद करेंगे।
4. नवीन सत्र में किसी भी प्राइवेट विद्यालय में अनावश्यक फीस वृद्धि व प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तकों का भार अभिभावकों पर न पड़े इसके लिए भी आप समिति बनाकर जिलेभर में निगरानी करेंगे कही भी ऐसा कोई विद्यालय करता पाया जाता है तो उसपर ठोस कार्यवाही भी आपके द्वारा सुनिश्चित हो.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने बताया कि यह मांगे पूरी नहीं होती है तो एवीबीपी जिले में आंदोलन करेगा.

Be First to Comment