शिवपुरी: जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली फोरलेन हाईवे रोड क्रॉस कर रही महिलाओं को फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उड़ा दिया. जिनमें से एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो महिलाओं की गंभीर हालत है एक महिला को ग्वालियर रेफर कर दिया गया हैं. वही एक का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि 10 बजे महाकुंभ से लौट रही बस सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अन्न जल होटल पर खाना खाने के लिए रुकी, इतने में तीन महिला उषा मतादे,विमला और राधा रोड के क्रॉस कर दुसरी साइड होटल पर खाना खाने के लिए जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने तीनों महिलाओं में टक्कर मार दी. जिसके कारण उषा मतादे उम्र 67 साल की मौत हो गई है. वहीं विमला और राधा का ग्वालियर और शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है.

हादसे में घायल महिला

Be First to Comment