शिवपुरी: जिले के पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करारखेड़ा के मजरा ऊमरखेड़ा में 6 कुंटल से ज्यादा गांजा जप्त किया हैं. जिसकी कीमत लगभग 61 लाख 39 हजार बताई जा रही हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं वहीँ दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं.
पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने बताया की 12 फरबरी 2025 को सूचना मिली कि कमलेश्वर मंदिर से थोड़ी दूर जंगल के रास्ते एक खेत में गांजा के पेड़ किसी कृषक अपने खेत में उगा रखे है जिस कृषक व देखभाल करने वाले का नाम पता मालूम नहीं है. मौके पर खेत में कार्य कर रहे व्यक्ति को देखा व रोका तो वह पुलिस को देखकर भाग खडा हुआ जिसका पीछा किया लेकिन जंगल का लाभ लेकर भागने में सफल हुआ तब आस पास लोगो से पूछा तो बताया कि वह व्यक्ति सीताराम लोधी करारखेडा मजरा उमरगढा का है उसी का यह खेत है जिसमें करीब 09-10 विश्वा में हरे भरे मद प्रभावी मादक पदार्थ गांजे के पेड दिखे उक्त पेडो को काले रंग के प्लास्टिक बोरो में क्रमशः नम्बरिंग की जाकर हरे भरे छोटे बडे गांजे के अवैध रूप से पाये जाने पर कुल 217.05 किलो ग्राम कीमती 2170500/- रुपये को बोरो में भरे गये जिन्हे मौके पर समक्ष पंचान शील चपडी की जाकर जप्ती चिट लगाई गई एंव सीताराम लोधी के खेत के पास लगे सरसो के खेत में करीब 08-09 विश्वा में गांजे के पेड लगे हुए दिखे जिन्हे समक्ष पंचान उखाड कर कुल 212.15 किलो ग्राम कीमती 2121500/- रूपये को जप्त किया गया एंव पास में ही एक खेत करीब 02-2.5 विश्वा में खडे हरे भरे छोटे बडे मनप्रभावी मादक पदार्थ गांजे के पेड खडे दिखे जिसे भी मौके पर समक्ष पंचान उखाड गये कुल 184.07 किलोग्राम कीमती 1847000/- रूपये को जप्त किया गया उक्त भूमि की जानकारी प्राप्त करने हेतु तहसीलदार पिछोर को अवगत कराकर पत्र के जरिये रमेश हल्का पटवारी करारखेडा के द्वारा उक्त भूमि स्वामियों की जानकारी ली गई तो सीताराम पुत्र देशरा लोधी, बृजेश पुत्र देशराज लोधी, रामनिवास पुत्र सुखलाल आदिवासी निवासीगण ग्राम करारखेड के होना पाये जाने से थाना वापसी पर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 84/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
इनकी रही अहम भूमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी थाना पिछोर, उनि, बीएल दोहरे, उनि संजय लोधी, सउनि दीन दयाल शर्मा, सउनि जहान सिंह, सउनि अरविन्द्र सगर, सउनि जितेन्द्र यादव, प्र. आर. भेपन्द्र सिंह तोमर, आर. देशराज गुर्जर, आर .धर्मेन्द्र सिंह, आर. जितेन्द्र गुर्जर, आर. अंकित सिंह, आर. बचान सिंह तोमर, महिला आर. प्रीति यदुवंशी की अहम भूमिका रहीं.

Be First to Comment