Press "Enter" to skip to content

कोलारस पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुए के फड़ से 13 लोगों को पकड़ा, 10 चार पहिया वाहन, 11 मोटरसायकिल, 17 हजार नगदी जप्त / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की कोलारस पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मारकर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.

कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया की सूचना पर ग्राम देहरदा गणेश में घेराबंदी की बल कम होने पर थाना कोलारस से बल की मांग की. उनि सौरभ तोमर फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे. टीम ने घेराबंदी कर जुआ के फड पर दबिश देकर आरोपियों को पकडा गया जिसमें कुल 13 आरोपी जिनके नाम क्रमशः 1. हरज्ञान पुत्र सिल्लू प्रजापति उम्र 55 साल नि. बैराड़ 2. धर्मेंद्र पुत्र रामगोपाल लोधी उम्र 45 साल नि. राजापुर थाना मायापुर, 3. दामोदर पुत्र खेरूराम धाकड़ उम्र 40 साल नि. नादोरा थाना पोहरी 4. नरेंद्र पुत्र रघुवीर प्रजापति उम्र 35 साल नि. कोडावदा थाना सिरसौद 5. बंटी पुत्र देवी सिंह खटीक उम्र 30 साल नि. गायत्री कलोनी बैराड़, 6. गोमसी जैन पुत्र राजेश जैन उम्र 24 साल निवासी दुर्गा चौक गुना, 7. अंकित पुत्र बृजेश शर्मा उम्र 30 साल निवासी पोहरी, 8. प्रदीप पुत्र चतुर्भुज जाटव उम्र 25 साल निवासी वार्ड 39 ग्वालियर बायपास शिवपुरी, 9. गजेंद्र पुत्र दर्शनलाल धाकड़ 30 साल निवासी कैलारस जिला मुरैना, 10. पुष्पेंद्र पुत्र देवेंद्र रावत उम्र 22 साल निवासी बरौद रोड बैराड़, 11. धर्मेंद्र पुत्र हरज्ञान प्रजापति उम्र 30 साल निवासी गायत्री कलोनी बैराड़, 12. रामभरत पुत्र कोमल धाकड़ उम्र 38 साल निवासी तहसील के पास पोहरी, 13. पवन पुत्र बाबूलाल जैन उम्र 50 साल निवासी ईसागढ़ जिला अशोकनगर एवं कुल नगदी 17 हजार रूपये, ताश गड्डी, आरोपीगणों से 13 मोबाईल व 10 चार पहिया वाहन एवं 11 मोटर साइकिल कुल कीमती 95 लाख 17 हजार रूपए की विधिवत जप्त कर वापसी पर थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 41 / 25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
सम्पूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोलारस विजय कुमार यादव य एसडीओपी कार्यालय बल, थाना प्रभारी तेंदुआ उनि विवेक यादव मय फोर्स, उनि सौरभ तोमर थाना कोलारस मय फोर्स, सउनि दिनेश यादव, सउनि गुनेश्वर पैकरा, प्र. आर. विपिन सिंह भदौरिया, प्र. आर. बलवंत पाल प्र.आर. उमेश सिंह सेंगर, प्र.आर. विजय कटारे, प्र. आर. मुकेश इंदौरिया, आर. राहुल परिहार, आर. अंकित शर्मा, आर. योगेश मांझी, आर. सौरभ पचौरी, आर. अजय चौहान, आर. युधिष्टिर, आर. रघु रघुवंशी, आर. आशीष पाराशर, आर. पवन जाट, आर. अमरीश, आर. चालक बलराम मोगिया, आर. चालक रामकृष्ण शर्मा, विशेष भूमिका रही है.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!