शिवपुरी: शहर के नक्षत्र गार्डन में पंजाबी परिषद द्वारा लोहड़ी मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली के पंजाबी पॉप सिंगर चन्नी मस्ताना एंड पार्टी ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पंजाबी परिषद के संरक्षक मिलाप चंद्र विरमानी, राजकुमार अरोड़ा , सुरेंद्र सिंह मखीजा, तुलसीदास विरमानी, प्रेम आहूजा, कपिल सहगल, राकेश विरमानी ने की । इसके उपरांत कार्यक्रम में नव युगल व नवजात शिशुओं को शगुन आशीर्वाद दिया गया एवं वृद्ध दंपतियों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।
पंजाबी परिषद शिवपुरी के के लोहड़ी मिलन समारोह में पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा पॉप सिंगर चन्नी मस्ताना और ग्रुप को प्रस्तुति के लिए भेजा गया था देर रात तक चले इस प्रोग्राम में युवाओं एवं महिलाओं ने जमकर भांगड़ा किया । पंजाबी परिषद के महासचिव संजय ढ़ीगरा व अजीत बत्रा ने बताया कि परिषद द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दीवान अरविंद लाल जी का सम्मान किया गया बिजनेस टाइकून के रूप में रामसहाय ट्रांसपोर्ट के संचालक राज अरोड़ा का सम्मान किया गया समाज के लिए किफायती दर पर प्लॉट देने के लिए सरदार सुरेंद्र सिंह मखीजा जी का सम्मान किया गया एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए अजय विरमानी एवं नरेश नरूला को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन माधुरी अरोड़ा एवं स्वीटी माटा द्वारा किया गया। इस अवसर पर पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल से विजय राठौड़ सहित समाज के सभी लोगों उपस्थित रहे कार्यक्रम में लकी ड्रा का आयोजन किया गया था जिसमें हिरदेश् सचदेवा की वाशिंग मशीन , उमंग नागपाल का एयर फ्रायर तबिश बत्रा का जूसर व कंसोलेशन प्राइज भी अन्य लोगों को दिए गए इस अवसर पर सुरेश आहूजा, देवेंद्र सेठी ,नमन विरमानी ,टोनी माटा, इंद्रजीत चावला, पंकज उप्पल ,अजय सैनी ,दिनेश भुगड़ा, संजीव सलूजा ,हेमंत नागपाल ,पुनीत भसीन ,सौरभ मदान ,आनंद भुगड़ा,पंकज अरोरा, गगन अरोरा, विजय अरोरा , सनी माटा , टीटू बत्रा , हरजीत सिंह साहनी सहित समाज की सैकड़ो बंधु उपस्थित थे.
![](file:///data/user/0/org.wordpress.android/cache/img-20250129-wa00478472113029352457944.jpg)
![](file:///data/user/0/org.wordpress.android/cache/img-20250129-wa00465858815343739085047.jpg)
Be First to Comment