मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की नई मान्यता नीतियों के विरोध में प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने 30 जनवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। शिवपुरी जिले के पिछोर ब्लॉक सहित कई प्राइवेट स्कूल इस हड़ताल में शामिल होंगे।
इन नीतियों का विरोध
प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक ठकुर के अनुसार सरकार की ओर से लागू की गई नई नीतियां स्कूलों के हित में नहीं हैं। विरोध के मुख्य मुद्दों में रजिस्टर्ड किरायानामा 40,000 रुपए की एफडी जमा करने का प्रावधान, आरटीई के तहत निशुल्क शिक्षा देने के बावजूद हर साल 4,000 रुपए का अतिरिक्त शुल्क और शिक्षकों के आधार सत्यापन की अनिवार्यता शामिल हैं।
एसोसिएशन का कहना है कि सालों से सीमित संसाधनों में बेहतर शिक्षा और रोजगार प्रदान करने वाले निजी विद्यालयों पर ये नियम अव्यवहारिक और तर्कहीन हैं। इससे न केवल स्कूलों पर बल्कि अभिभावकों पर भी अनावश्यक आर्थिक बोझ बढ़ेगा। हालांकि, जिन स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वे गतिविधियां यथावत जारी रहेंगी।
![](https://fastsamachar.com/wp-content/uploads/2025/01/image_editor_output_image1063218771-1738154284044556224639397323544-1024x628.jpg)
Be First to Comment