शिवपुरी के बदरवास के शासकीय हाईस्कूल में छात्रों से साफ-सफाई कराई गई। छात्रों का परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई करने का एक वीडियो सामने आया है, जो शनिवार का बताया जा रहा है। गढ़ गांव के शासकीय हाई स्कूल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल उमेश नरवरिया ने सफाई देते हुए कहा कि यह ओझस यूथ क्लब की योजना का हिस्सा है और बच्चों ने स्वेच्छा से इसमें भाग लिया। हालांकि, एडीपीसी राजाबाबू आर्य ने इस दावे को खारिज करते हुए बताया कि ओझस यूथ क्लब केवल पौधारोपण और विकास कार्यों में संलग्न है। इसके तहत बच्चों से सफाई नहीं कराई जा सकती।

Be First to Comment