शिवपुरी: खनियाधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धर्मपुरा में पंचायत मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहराया गया. पंचायत सचिव दीपक श्रीवास्तव से जब हमारी टीम ने बात की तों उन्होंने साफ इंकार कर दिया, कहा की गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराना मेरी जिम्मेदारी नहीं है यह जिम्मेदारी सरपंच की है मेरा ग्रह ग्राम कुटावली है मैं कुटावली में हूं और मैं तिंरगा फहरा रहा हूं. जबकि दीपक श्रीवास्तव धर्मपुरा पंचायत से सचिव है ऐसे मौके पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान शर्मसार दिखाई देता है जवकी सरपंच पति व रोजगार सहायक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मौजूद रहे. लेकिन ग्राम पंचायत मुख्यालय की चाबियां पंचायत सचिव दीपक श्रीवास्तव के पास रहती है अब ऐसे में सवाल उठता है की ग्राम पंचायत मुख्यालय की चाबियां सेक्रेटरी दीपक श्रीवास्तव के पास थी तो ऐसे में तिरंगा फहराना कैसे संभव था. जब इस संबंध में खनियांधाना जनपद पंचायत के सी ई ओ मोगराज मीना से बात की तो सी ई ओ ने कहा कि मैं दिखवाता हु बेसे यह जिम्मेदारी पंचायत सचिव की होती है.


Be First to Comment