शिवपुरी: जिले में रविवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में पोलो ग्राउंड (तात्याटोपे स्टेडियम) शिवपुरी में हुआ।
प्रभारी मंत्री तोमर ने सुबह 9 बजे राष्टीय ध्वज फहराकर खुली जिप्सी में संयुक्त परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। मार्चपास्ट के बाद सभी टुकड़ियों के परेड कमांडर्स से मुख्य अतिथि ने परिचय प्राप्त किया। इस दौरान कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ उनके साथ थे।
संयुक्त परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती और टूआईसी भानु प्रताप सिकरवार ने किया। इस मौके पर जवानों ने हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
परेड में कुल 11 प्लाटूनों भाग लिया था, जिनमें पुलिस बल के 2 प्लाटून, होमगार्ड का 1 प्लाटून, वन विभाग का 1 प्लाटून, कॉलेज एनसीसी के 3 सीनियर प्लाटून, एनसीसी एयरविंग का 1 प्लाटून, तथा स्काउट और शौर्य दल का 1 प्लाटून शामिल रहे।
कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके साथ विभिन्न विभागों ने अलग-अलग थीम पर झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव, शिवपुरी विधायक देवेन्द्र यादव, पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, एडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम उमेश कौरव, तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।




Be First to Comment