शिवपुरी: आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पोलो ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा था. इसी दौरान बीच कार्यक्रम में पूर्व विधायक माखनलाल राठौर को चक्कर आ गए वह कुर्सी से नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर उनकी हालत स्थिर है.
76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज शहर के पोलो ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था. इसी दौरान प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसके बाद जब वह मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर रहे थे. तभी पूर्व विधायक माखन लाल राठौर को अचानक से चक्कर आ गए और वह जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद पूर्व जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित भाजपा नेताओं ने उन्हें कार्यक्रम से निकलकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनकी हालत स्थिर है.

Be First to Comment