शिवपुरी: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्टार गोल्ड होटल के सामने एक युवक बीच सड़क पर एक युवती के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिया है। जिसका वीडियो वहां से निकल रहे राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार आज शनिवार की शाम 5 बजे से सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो आज ही की दोपहर का बताया जा रहा है। जो शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टार गोल्ड होटल के सामने का है। जिसमें एक युवक बीच सड़क पर युवती की मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। दोनों में किस बात को लेकर झगड़ा हो रहा है इसका खुलासा नहीं हो सका है। जिसका वीडियो वहां से निकल रहे किसी राहगीर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Be First to Comment