शिवपुरी: पोहरी थाना क्षेत्र की रहने बाली महिला के साथ सरसों के खेत में 3 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की बारदात को अंजाम दिया हैं. जिसकी शिकायत आज महिला ने एसपी ऑफिस में दर्ज कराई हैं.
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र की महिला ने बताया की 16 जनबरी 2024 को वह अपने पति को खेत पर खाना देने पहुंची थी. लेकिन उसका पति उस समय मंदिर गया. तभी 3 अज्ञात व्यक्ति खेत पर आए और सरसों के खेत में डरा-धमकाकर सामूहिक दुष्कर्म करने लगे. जिसके बाद पति और देवर ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी वहाँ से भाग गए. लेकिन एक का मोबाइल खेत पर गिर गया. जिसकी शिकायत जब पोहरी थाने में दर्ज कराई तो सुनवाई नहीं हुई.
महिला ने बताया की मोबाइल से पता चला की एक का नाम बृजेश योगी हैं. उस मोबाइल को पुलिस को दिया. लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए आज महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई हैं और उचित कार्रवाई की मांग की हैं.

Be First to Comment