शिवपुरी: शहर में आज शनिवार की दोपहर मोबाइल कोर्ट की शुरुआत की गई. इस दौरान शहर के कमला हेरिटेज होटल में जाकर मजिस्ट्रियल जांच की गई.
मोबाइल कोर्ट की चेकिंग जब कमला हेरिटेज होटल पहुंची तब मोबाइल कोर्ट के साथ मजिस्ट्रेट एवं नगर पालिका, फूड विभाग, श्रम विभाग की टीम भी पहुंची. जब होटल में जाकर चेकिंग की गई तो होटल के किचन में 8 घरेलू सिलेंडर मिले. एक्सपायर डेट के तीन अग्निशामक यंत्र भी मिले जिन्हे जप्त किया गया. इस दौरान खाने के भी सैंपल लिए गए.



Be First to Comment