शिवपुरी में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव के स्वागत कार्यक्रम ने विवादों को जन्म दे दिया है। 22 जनवरी को नरवर और मगरौनी में आयोजित स्वागत समारोह में हुई दो घटनाओं ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है।
मगरौनी में, जो करेरा विधायक रमेश खटीक का गृह ग्राम है, वहां जुलूस के दौरान धमकी भरा गाना बजाया गया। गाने के बोल थे “जहां पर तेरा राज चले, वहां से तुझे उठवा लेंगे, बदमाशी क्या होती है आज तुझे बतला देंगे”। विधायक रमेश खटीक ने जसवंत जाटव की जिलाध्यक्ष नियुक्ति का विरोध किया था।
बार डांसर्स ने बुंदेली गाने में किया डांस
वहीं नरवर में आयोजित स्वागत समारोह में मंच पर बार डांसर्स ने बुंदेली गाने “कछु करौ लेन-देन” पर डांस किया। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। यह वीडियो नरवर जनपद पंचायत के अध्यक्ष के स्वागत मंच का बताया जा रहा है।

Be First to Comment