शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के नानोरा गांव में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। खास बात यह है कि चोरी की घटना के दौरान परिजन घर में ही सोते रहे और चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया।
सुबह होने पर जैसे ही चोरी का पता लगा परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस थाने पर दी जिसके बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
कमरों की कुंडी लगा कर दिया चोरी की घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार नीरज वर्मा उम्र 31 साल निवासी ग्राम नानौरा ने पोहरी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि रात को परिवार के लोग खाना खाकर सो गये। सुबह के समय करीबन 4.00 बजे मेरी मां फूलवती वर्मा की नीद खुली तब उन्होने आवाज दी मेरे गेट की कुन्दी लगी है उसे खोल दो फिर मेरी पत्नी शशि धाकड उठकर कुन्दी खोलने गयी तो हमारे कमरे की भी वाहर से कुन्दी लगी हुई थी फिर छत के रास्ते से निकल कर दोनो कमरे की कुन्दी खोली फिर हमारे पास में बने कमरे में जाकर देखा तो ताला टूटा पड़ा था कमरे में सामान बिखरा पडा था उसी कमरे से कूदकर कोई अजात व्यक्ति अदर वाले कमरे में पहुंचा जहा रखे बक्शे का ताला तोडकर बक्शे में रखे पुराने इस्तेमाली सोने की एक जोडी झुमकी, गले की चैन, गले का ओम, दो अगूठी, चादी की दो जोडी पायल, एक कमर का गुच्चा, दो जोडी तोडिया. तीन जोडी बिछिया व नगदी 40 हजार रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर सोने चादी के जेवरात जिनकी कीमती करीबन 50 हजार रूपये व नगदी रूपये चोरी कर ले गया चोरी गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।


Be First to Comment