शिवपुरी में बीजेपी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव के स्वागत समारोह में डांस और गाने पर विवाद खड़ा हो गया है। समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवती मंच पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
इस दौरान बज रहे बुंदेली गाने के बोल को लेकर कांग्रेस ने जसमंत जाटव पर हमला किया है। गाने के बोल में ‘कछु करौ लेन-देन’ सुनाई दे रहे हैं, जिसे लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने दी अपनी प्रतिक्रिया
स्वागत समारोह के बारे में बीजेपी जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने मीडिया से कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लगा। अगर किसी जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी का इस प्रकार स्वागत होता है, तो यह उनके लिए सौभाग्य की बात है।’ उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन उनके समर्थकों द्वारा किया गया था, और उन्होंने उन्हें धन्यवाद दिया।
कांग्रेस का हमला: ‘अभी से लेन-देन की बातें हो रही हैं’
कांग्रेस ने इस स्वागत समारोह और गाने को लेकर जसमंत जाटव पर हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा, ‘सिंधिया जी के दबाव में बीजेपी ने जसमंत जाटव को जिला अध्यक्ष बना दिया।
जसमंत जाटव ने दी सफाई: ‘यह जनता का प्यार है’
जसमंत जाटव ने विवादित गाने और डांस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘यह तो जनता का लाड-प्यार है। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। यह मेरे समर्थकों का आयोजन था, और मैं उनका धन्यवाद करता हूं। हालांकि, यह भी सच है कि राजनीतिक जीवन में इस प्रकार के आयोजन नहीं होने चाहिए।
हमें शुचिता बनाए रखनी चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि कहां और कैसे उनका स्वागत किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ आशीर्वाद लेने के लिए शिवपुरी में आने का संकल्प लिया था।

Be First to Comment