जूडो, फ़ुट्सल, योग, शूटिंग, हॉकी, मलखंभ, एथेलेटिक्स की हुई प्रतियोगिता
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय व शिवपुरी एसपी श्री अमन सिंह राठौड़ रहे मुख्य अतिथि
गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के आयाम खेलो भारत के द्वारा शिवपुरी शहर के खिलाड़ियों के लिए नगर खेल कुंभ का आयोजन किया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एबीवीपी नगर मंत्री विक्रम गुर्जर ने बताया कि देशभर में एबीवीपी की खेलो भारत गतिविधि के तहत नगर खेल कुंभ का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन प्रत्येक गांव कस्बों तक हो रहें है, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन किया उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में शहर का नाम देश – विदेश की बड़ी प्रतियोगिताओं में करेंगे ऐसी आशा है, कार्यक्रम की सराहना करते हुए एसपी ने कहा कि ऐसे आयोजन खेल और खिलाड़ियों के लिए बहुत आवश्यक हैं वहीं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पाण्डेय ने कहा कि यहां आकर ऐसा लगा है कि मानो देश में दो कुंभ चल रहे है एक प्रयाग में महाकुंभ और खेलों के मैदानों में खेल कुंभ के आयोजन चल रहे, उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर अनेकों उदाहरण से खिलाड़ियों का मनोवल बढ़ाया, सभी विजेता खिलाड़ीयों को मेडल शील्ड व प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट दिए गए बड़ी संख्या में सभी खेलों में खिलाड़ियों ने सहभागिता की इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ता खिलाड़ियों के अभिभावक समेत खिलाड़ी व दर्शक मौजूद रहे।



Be First to Comment