शिवपुरी: जिले के रामपुरा टोड़ा गांव के 21 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मोबाइल लोकेशन की मदद से युवक के बारे में पता चला, पुलिस ने जाकर देखा तो उसका शव खेत में पड़ा हुआ था।
मृतक की पहचान लवकुश लोधी के रूप में हुई है, जो बुधवार रात साढ़े 10 बजे खेतों में पानी देने के लिए घर से निकला था। जब वह गुरुवार सुबह तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने गांववालों की मदद से उसकी तलाश शुरू की। बाद में करैरा पुलिस से मदद मांगी गई।
मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की
पुलिस ने युवक के मोबाइल की लोकेशन खाती बाबा स्थान के पास ट्रेस की। तलाश के दौरान खेत की मेड़ पर शव मिला। मौके पर लोहे के बिजली के तार भी पड़े मिले, युवक के हाथों पर करंट लगने के निशान थे। करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता सूरज सिंह लोधी के बयान के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Be First to Comment