शिवपुरी: जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिरसौना में ठगों ने 1 लाख का लालच देकर 38 हजार रुपए फोनपे पर ठग लिए. जिसकी शिकायत आज पिता ने एसपी शिवपुरी से दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार शिवचरण लोधी पुत्र आशाराम लोधी निवासी ग्राम सिरसौना थाना करैरा ने बताया कि 16 जनवरी 2025 को उसके फोन पर फोन आया. तभी उसका फोन उसके नाबालिक पुत्र नवीन लोधी उम्र 10 साल के पास था. ठग ने एक लाख रुपए का लालच देकर बालक से फोनपे पर 38 हजार कर लिए थे. जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है. पिता ने आज ठगों की शिकायत एसपी से की है और जल्द पैसे वापस करवाने की मांग की है.

Be First to Comment