शिवपुरी: जिले के भोंती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दुवाई में एक युवक के पैर के ऊपर डीजे वाले ने गाड़ी चला दी. जिसके कारण युवक का पैर टूट गया है.
जानकारी के अनुसार अरविंद जाटव निवासी ग्राम दुबाई थाना भोंती ने बताया कि उसके गांव में वंशकार समाज में शादी थी. तभी वहां पर डीजे बज रहा था. इसी दौरान जब में डीजे वाले से कहा कि एक गाना बजा दो जिसपर डीजे वाले ने मना कर दिया और गुस्से में आकर उसके पैर पर गाड़ी चला दी. इसके कारण युवक का पैर टूट गया है. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं. युवक ने इसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई है.

Be First to Comment