Press "Enter" to skip to content

पिपरा गांव हिंसा मामले में करणी सेना ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, विधायक ने कहा कार्यकर्ताओं को दबाने झूठी FIR का सहारा / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले के पिपरा गांव में हुई हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 15 जनवरी को हुई घटना में बामौरकला थाना पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। मंगलवार को करणी सेना ने एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

घटना की जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी ने आरोप लगाया था कि जब वे अपनी पत्नी और साथियों के साथ जन्मदिन समारोह से लौट रहे थे, तब उन पर जानलेवा हमला किया गया और उनके वाहनों पर गोलियां चलाई गईं। इस शिकायत पर पुलिस ने साधना बुंदेला, अरविंद, बंटी और सौरभ बुंदेला के खिलाफ मामला दर्ज कर साधना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वास्तविक घटनाक्रम कुछ और: करणी सेना
हालांकि, करणी सेना का दावा है कि वास्तविक घटनाक्रम कुछ और है। उनके अनुसार, जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों ने साधना बुंदेला के घर में घुसकर मारपीट की, जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रतिक्रिया में उनके वाहनों को नुकसान पहुंचाया। करणी सेना का आरोप है कि जिला पंचायत सदस्य ने खुद अपने वाहनों पर गोलियां चलवाकर झूठा मामला दर्ज करवाया।

‘कार्यकर्ताओं को दबाने झूठी FIR का सहारा’
इस विवाद में राघोगढ़ विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के जिला पंचायत सदस्य और अन्य कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस समर्थक परिवार पर हमला किया और सरकारी दबाव में पुलिस ने झूठी एफआईआर दर्ज कर दी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दबाने के लिए झूठी एफआईआर का सहारा ले रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!