शिवपुरी: एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने आमजनों से अपील की है की बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, बाइक चलाते समय किसी से भी फोन पर बात ना करें. इससे आप खुद की और दूसरे की भी जान जोखिम में डालते हैं. इसलिए बाइक चलाते समय अगर कोई कॉल अर्जेंट आता है तो साइड में बाइक लगाकर बात करें. जिससे सभी सुरक्षित रह सके. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो चालानी कार्रवाई की जाएगी. इसके कुछ वीडियो फुटेज भी शिवपुरी पुलिस ने जारी किए हैं और सभी से अपील की है.

Be First to Comment