Press "Enter" to skip to content

खेलों से शरीर को और आसपास सफाई रखकर ग्राम को आनंदित बनाएं: नेहा यादव, ग्राम रातौर में आनंद उत्सव संपन्न / Shivpuri News

शिवपुरी: राज्य आनंद संस्थान और पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आनंद उत्सव 2025 अंतर्गत 14 जनवरी से 28 जनवरी के मध्य संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ जिले के समस्त ग्राम पंचायत में जारी है।
शिवपुरी के आनंद ग्राम रातौर में आनंद उत्सव संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव उपस्थित रही।
जनपद पंचायत शिवपुरी के पीसीओ रामहेत जाटव, आनंद ग्राम रातौर के सरपंच रामकुमार वर्मा, उपसरपंच बाबूलाल परिहार, सचिव शिवदयाल कुशवाह और सहसचिव मस्तराम रावत के प्रयासों से आनंद उत्सव का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया जिसमें ग्राम के वरिष्ठजनों ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड, रस्साकसी और कुर्सी दौड़ जैसे खेलों में भाग लेकर आनंद उत्सव में आनंद प्राप्त किया।
वरिष्ठजनों में महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग दोनों के अलग-अलग कार्यक्रम संपन्न हुए। उसके उपरांत सभी को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान कर आनंद उत्सव को पूर्णता प्रदान की।  राज्य आनंद संस्थान की शिवपुरी जिले की इकाई में मास्टर ट्रेनर रिजवाना खान और आनंदम सहयोगी सचिन अग्रवाल तथा विद्यालय रातौर का समस्त शैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।
अग्रणी भूमिका सहायक नोडल अधिकारी आनंद विभाग के अभय कुमार जैन ने निभाई। आशा प्रजापति एवं सावित्री आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ज्योति जाटव अध्यक्ष स्वयं सहायता समूह ने उत्सव को प्रभावी बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी का आभार आनंद विभाग के जिला समन्वयक अभय जैन द्वारा व्यक्त किया गया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!