शिवपुरी के तेंदुआ थाना क्षेत्र के दिगोदी गांव में एक हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपियों के परिवार वालों ने मृतक के परिवार पर हमला कर दिया। आरोपियों के परिजन ने मृतक के भाई के साथ मारपीट की, फिर घर में पत्थर फेंके। घर पर पत्थर फेंके जाने का एक वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2023 को जमीनी विवाद के चलते मुकेश धाकड़, महाराज धाकड़, सुखदेव धाकड़ और राजेश धाकड़ ने मंगल सिंह धाकड़ की हत्या कर दी थी। चारों आरोपी अभी जेल में हैं और मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
शनिवार की शाम को जेल में बंद आरोपियों के बेटे गोलू, रिंकू, विकास और आकाश ने मृतक के भाई केशव धाकड़ को खेत से लौटते समय घेर लिया और बेरहमी से मारपीट की। घायल केशव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालात रविवार सुबह और बिगड़ गए जब आरोपियों के परिवार के सदस्यों ने मृतक के परिवार के घर पर लगभग आधे घंटे तक पथराव किया। इस हमले में घर की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं और घरेलू सामान को भी नुकसान पहुंचा। परिवार के सदस्यों को अपनी जान बचाने के लिए छिपना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का परिवार हत्या के मामले में राजीनामा करने का दबाव बना रहा था। तेंदुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

Be First to Comment